मुंबई ,23 दिसंबर (हि. स.) । ठाणे मनपा आम चुनाव 2025-26 के लिए प्रत्याशी को नामांकन पत्र दाखिल जारी करने और स्वीकार करने प्रक्रिया आज , मंगलवार, 23 दिसंबर, 2025 से शुरू हो गई है। यह प्रक्रिया 30 दिसंबर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगा (गुरुवार, 25 दिसंबर और रविवार, 28 दिसंबर, अवकाश को छोड़कर)।
ठाणे महानगर पालिका के आम चुनाव 2025 को देखते हुए, कैंडिडेट के लिए ज़रूरी नॉमिनेशन पेपर और हलफनामा के नवीन नमूने उपलब्ध कराए जाएंगे।प्रत्याशी से अपील है कि वे ये सैंपल लें, नॉमिनेशन फॉर्म और एफिडेविट भरें, इसे सही अथॉरिटी के सामने अटेस्ट करवाएं और तय समय के अंदर इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर को जमा करें। यह इन्फॉर्मेशन बुकलेट वार्ड कमेटियों के लिए नियुक्त इलेक्शन डिसीजन ऑफिसर्स को Rs. 100/- के रेट पर उपलब्ध कराई गई है।
इसके लिए, ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने एक इन्फॉर्मेशन बुकलेट तैयार की है जिसमें नॉमिनेशन फॉर्म और एफिडेविट के सैंपल, उसके साथ अटैच किए जाने वाले डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट और दूसरे ज़रूरी सैंपल - जैसे कैंडिडेटशिप वापस लेने के लिए एप्लीकेशन, इलेक्शन रिप्रेजेंटेटिव और पोलिंग रिप्रेजेंटेटिव के अपॉइंटमेंट के सैंपल, बैलेट पेपर पर नाम प्रिंट करने का सैंपल, पार्टी कैंडिडेट द्वारा जमा किया जाने वाला एनेक्सर-1 और एनेक्सर-2, वगैरह शामिल हैं।
इस इन्फॉर्मेशन बुकलेट में इलेक्शन खर्च की लिमिट, इलेक्शन खर्च जमा करने के सैंपल, मॉडल कोड ऑफ़ कंडक्ट, लॉ एंड ऑर्डर, एडवर्टाइजमेंट सर्टिफिकेशन ऑर्डर या उनके रेफरेंस जैसे ज़रूरी ऑर्डर की कॉपी दी जाएंगी। साथ ही, वार्डों का कंसोलिडेटेड मैप, वार्ड-वाइज़ रिज़र्वेशन, डिपॉज़िट अमाउंट, एलिजिबल और नॉन-एलिजिबल वोटर्स के लिए प्रोविज़न, रिटर्निंग ऑफिसर के ऑफिस का पता, उन्हें दिए गए वार्ड और हेल्प डेस्क का कॉन्टैक्ट नंबर जैसी जानकारी भी इस बुकलेट में शामिल की गई है। कमीशन के 12 दिसंबर, 2025 के आदेश के मुताबिक, इसमें नॉमिनेशन पेपर और एफिडेविट के अपडेटेड सैंपल दिए गए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा



