श्रीनगर में गैर-स्थानीय नाबालिग लड़के पर हमला, गला कटने से गंभीर रूप से घायल
- Admin Admin
- Dec 27, 2025
श्रीनगर 27 दिसंबर (हि.स.)। श्रीनगर के सफाकदल इलाके में एक गैर-स्थानीय नाबालिग लड़के का उसके किराए के घर के अंदर कथित तौर पर किसी धारदार चीज़ से गला रेत दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घायल लड़के को एसएमएचएस अस्पताल में रेफर कर दिया गया है क्योंकि यह घटना सफाकदल में उसके किराए के कमरे के अंदर हुई थी। घायल की पहचान बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले के रूप में हुई है जो अभी श्रीनगर के सफाकदल में रह रहा है। उसकी उम्र 16 साल बताई जा रही है।
घायल लड़के की स्वास्थ्य दशा का इंतज़ार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है और आगे की जांच चल रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



