उत्तर पश्चिम रेलवे का 70वां क्षेत्रीय रेल सप्ताह समारोह शुक्रवार को जयपुर में

जोधपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे का 70वां क्षेत्रीय रेल सप्ताह समारोह 2025 शुक्रवार को जयपुर में आयोजित किया जाएगा। समारोह में वर्ष 2025 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले जोधपुर मंडल के 14 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही जोधपुर मंडल के विभिन्न विभागों को जोन स्तर पर सर्वाधिक सात कार्य दक्षता शील्ड प्रदान की जाएंगी।

जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि समारोह में रेल संचालन, संरक्षा, यात्री सुविधा एवं परिसंपत्ति रखरखाव के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न शाखाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शाखाधिकारियों को भी दक्षता शील्ड से नवाजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि जोधपुर मंडल से वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) मनोहर सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त (आरपीएफ) नीतीश कुमार शर्मा, धनेरा ट्रैक मेंटेनर वालाराम, सीनियर सेक्शन इंजीनियर ओमप्रकाश प्रसाद, मुख्य आरक्षण पर्यवेक्षक ओमकुमारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (कर्षण) गिरधारी लाल मीणा, मेड़ता रोड डेमू शेड के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (डीजल-इलेक्ट्रिक) उमाकांत तथा मेड़ता रोड डेमू शेड के टेक्नीशियन विमल कुमार अलोरिया को विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

इसी प्रकार बाड़मेर के टेक्नीशियन-1 रमेश सिंह चौहान, जोधपुर के सीनियर सेक्शन इंजीनियर बुधराम मीणा, रेलवे अस्पताल के फार्मासिस्ट विक्रम कुमार लुहार, मारवाड़ मथानिया के पॉइंट्समैन मेहुल सक्सेना, जोधपुर के सीनियर गुड्स ट्रेन मैनेजर मोहम्मद इमरान तथा मेड़ता रोड के इलेक्ट्रिक सिग्नल मेंटेनर बस्तीराम मुंडेल को भी समारोह में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

जोधपुर मंडल को मिलेंगी सात कार्य दक्षता शील्ड

डीआरएम त्रिपाठी ने बताया कि वर्ष 2025 के दौरान उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन के लिए जोधपुर मंडल को विभिन्न शाखाओं में जोन स्तर पर सर्वाधिक सात कार्य दक्षता शील्ड प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है, समारोह में महाप्रबंधक अमिताभ द्वारा संबंधित शाखाधिकारियों को कॉमर्शियल शील्ड, बेस्ट गति शक्ति यूनिट शील्ड, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर शील्ड, सिविल इंजीनियर शील्ड, पर्यावरण प्रबंधन एवं स्वच्छता शील्ड (वर्कशॉप), मैकेनिकल (कैरेज एंड वैगन) शील्ड तथा सिग्नल एंड टेलीकॉम शील्ड प्रदान की जाएंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश