उत्तरकाशी, 02 जनवरी (हि.स.)। पीएम श्री राइका हुडोली में सात दिवसीय एनएसएस का विशेष शिविर का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हो गया है।
शिविर के समापन के बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष पुरोला बिहारी लाल शाह का स्वयं सेवियों ने पारंपरिक ढोल-दमाऊ के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को बेज अलंकृत स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पालिका अध्यक्ष बिहारी लाल ने संबोधित करते हुए कहा कि शिविर न केवल विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास का माध्यम नहीं बना, बल्कि गांव में शिक्षा, स्वच्छता और नशामुक्त समाज के संदेश को भी सशक्त रूप से स्थापित करने में सफल रहा।
उन्होंने कहा कि एनएसएस शिविर के माध्यम से छात्रों में सेवा भावना, सामाजिक जिम्मेदारी तथा ग्रामीण विकास के प्रति जागरूकता को मजबूती मिली। शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी चंदन सिंह चौहान ने ग्राम प्रधान ठड़ूंग सुनील राणा के विशेष सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
बता दें कि पुरोला विकासखंड के ठड़ूंग गांव में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज हुडोली में 27 दिसंबर 2025 को शुरू हुआ था जो शुक्रवार को संपन्न हो गया है।
शिविर के दौरान छात्र-छात्राओं ने शिक्षा, नशामुक्ति, स्वच्छता, सामाजिक जागरूकता एवं ग्राम विकास से जुड़ी गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया।
शिविर के सातों दिनों में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया, नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता रैली के साथ शिक्षा के महत्व पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके साथ ही सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संदेश देते हुए जनहित से जुड़े विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिससे ग्रामीण स्तर पर सकारात्मक चेतना देखने को मिली।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल



