मुरादाबाद में कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 17 जनवरी तक अवकाश
- Admin Admin
- Jan 14, 2026
मुरादाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद ने बुधवार को बताया कि जनपद में अत्यधिक शीतलहर, सर्दी और घने कोहरे के कारण नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 17 जनवरी तक अवकाश रहेगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुरादाबाद विमलेश कुमार ने आज जारी पत्र में कहा कि मुरादाबाद में अत्यधिक शीतलहर, सर्दी और घने कोहरे के कारण छात्र-छात्राओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुज सिंह की अनुमति के उपरांत जिले के समस्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त, राजकीय, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय व अन्य समस्त बोर्ड के कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 17 जनवरी तक अवकाश रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



