मुंबई, 4 दिसंबर, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा रेलवे बोर्ड से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार, तत्काल बुकिंग प्रणाली में एक महत्वपूर्ण संशोधन लागू किया जा रहा है। अब तत्काल टिकट केवल सिस्टम द्वारा जनरेट किए गए वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के सत्यापन के बाद ही जारी किए जाएंगे। यह ओटीपी उस मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा जो यात्री द्वारा बुकिंग के समय प्रदान किया गया है, और ओटीपी के सफल सत्यापन के बाद ही टिकट जारी किया जाएगा।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ओटीपी-आधारित तत्काल प्रमाणीकरण प्रणाली को प्रारंभिक रूप से 01 दिसंबर 2025 से ट्रेन संख्या 12009/12010 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में लागू किया गया था। अब यह ओटीपी-आधारित तत्काल प्रमाणीकरण प्रणाली 05 दिसंबर 2025 से ट्रेन संख्या 12227/12228 मुंबई सेंट्रल-इंदौर दुरंतो एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12239 मुंबई सेंट्रल-हिसार दुरंतो एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12267/12268 मुंबई सेंट्रल-हापा दुरंतो एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12297 अहमदाबाद-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर वंदे भारत, ट्रेन संख्या 12951 मुंबई सेंट्रल-नई दिल्ली राजधानी तेजस, ट्रेन संख्या 12953 मुंबई सेंट्रल–हजरत निजामुद्दीन ए.के. राजधानी तेजस एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12957 साबरमती-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में भी लागू की जा रही है। नई प्रणाली कंप्यूटरीकृत पीआरएस काउंटरों, अधिकृत एजेंटों, आईआरसीटीसी वेबसाइट तथा आईआरसीटीसी मोबाइल ऐप के माध्यम से की जाने वाली सभी तत्काल बुकिंग पर लागू होगी। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध है कि वे बुकिंग के समय वैध मोबाइल नंबर अवश्य उपलब्ध कराएं, ताकि ओटीपी सत्यापन प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार



