डिज़ास्टर एक्ट के बीच कांग्रेस का उत्सव आखिर किस बात का जश्न : भाजपा
- Admin Admin
- Dec 08, 2025
मंडी, ०8 दिसंबर (हि.स.)। प्रदेश में आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू होने के बावजूद मंडी में प्रदेश सरकार द्वारा तीन साल के जश्न की तैयारियों पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ा प्रहार किया है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश कपूर ने कहा कि मंडी जिला इस वर्ष बाढ़ और भूस्खलन से सबसे अधिक प्रभावित रहा है। ऐसे समय में कांग्रेस सरकार का उत्सव मनाना न केवल असंवेदनशीलता है, बल्कि आपदा से जूझ रहे लोगों के घावों पर नमक छिड़कने जैसा अमानवीय कृत्य है। मंडी में अब तक 42मौतें, 50 लापता, 70 से अधिक घायल, 1,500 से ज्यादा घरों को नुकसान, सैकड़ों पशुओं की मौत, अनेक सड़कें बंद, जल - बिजली आपूर्ति बाधित, और 400 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति दर्ज हो चुकी है। कई गांव अभी भी सड़क, दवा और राशन-पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से कटे हुए हैं।
अखिलेश कपूर ने कहा कि जब जनता राहत और पुनर्वास की प्रतीक्षा में है, कांग्रेस सरकार उत्सव की तैयारियों में व्यस्त है। प्रदेश की आर्थिक स्थिति चरमराई हुई है—राज्य का कर्ज एक लाख करोड़ रुपए के पार कर गया है। वहीं पर महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा अधूरा, युवाओं को 5 लाख पक्की नौकरियों की प्रतीक्षा, किसान-बागवान परेशान, हिमकेयर और सहारा योजनाएँ फंड के अभाव में ठप, कर्मचारियों की सैलरी-पेंशन समय पर नहीं, और ठेकेदार तीन वर्षों से भुगतान के इंतजार में हैं। ऐसे में जश्न किस बात का है।
उन्होंने कहा कि स्थिति इतनी बदहाल है कि विधायक निधि तक बंद कर दी गई है और विधायकों द्वारा पूर्व में अनुशंसित योजनाओं का पैसा भी ट्रेज़री से जारी नहीं हो पा रहा। यह स्पष्ट संकेत है कि प्रदेश सरकार की तिजोरी पूरी तरह खाली है। कपूर ने कहा कि तिजोरी खाली होने के बावजूद सरकार मंडी में फोटोशूट और जश्न की तैयारी में व्यस्त है, जबकि सड़कें टूटी हैं, परिवार बेघर हैं और लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार तुरंत सभी समारोह रोककर उस धन को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में लगाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा



