बंगाईगांव (असम), 21 दिसंबर (हि.स.)। बंगाईगांव जिले के जोगीगोपा पुलिस ने महिला तस्करी मामले में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये अभियान के दौरान महिला तस्करी के मामले में माफिदुल इस्लाम को असम मेघालय के सीमावर्ती इलाके से गिरफ्तार किया गया है ।
गिरफ्तार आरोपित लड़कियों को प्रेम के जाल में फंसा कर उसे अन्य राज्यों में ले जाकर दे व्यापार की मंडी में बेचा करता था। एक युवती द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपित को पुलिस ने बर्नीहाट के असम मेघालय सीमावर्ती इलाके 14 माईल से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार आरोपित जोगीगोपा के बरजना गांव रहने वाला बताया गया है ।
यह अभियान जोगीगोपा पुलिस थाना के उप परिदर्शक सफीकुल इस्लाम के नेतृत्व में चलाया गया था। घटना के संबंध में जोगीगोपा थाने में केस नंबर 135/2025 के तहत विभिन्न धाराओं में दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



