बाक्सा (असम), 18 जनवरी (हि.स.)। बाक्सा जिले के मूसलपुर इलाके में तेज रफ्तार स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसकी वजह से कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने रविवार को बताया कि जिले के मूसलापुर इलाके में स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसकी वजह से कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सड़क दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति की पहचान सांवत कलिता के रूप में की गई है। जबकि, गंभीर रूप से घायल जिंटू शर्मा और रवि बोडो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिंटू शर्मा को उन्नत चिकित्सा के लिए नलवाड़ी भेजा गया है।
यह दुर्घटना वर्मा से निकासी को जोड़ने वाली सड़क पर हुई। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। वहीं शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी



