कोरबा : एकतरफा प्रेम प्रसंग में खूनी खेल, युवती की घर में घुसकर हत्या, आरोपित गिरफ्तार

कोरबा, 17 जनवरी (हि. स.)। दीपका थाना क्षेत्र के नागिन झोरखी बस्ती में शुक्रवार की देर शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां 25 वर्षीय युवती रानू साहू की उसके ही घर में धारदार हथियार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए वारदात के कुछ ही घंटों के भीतर आरोपित ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

मृतका रानू साहू के पिता रामकुमार साहू और मां रोज की तरह शनिवार को काम पर गए हुए थे। रानू घर में अकेली थी। देर शाम जब माता-पिता काम से लौटे, तो कमरे का मंजर देखकर उनके होश उड़ गए। रानू की लाश खून से लथपथ जमीन पर पड़ी थी। शोर मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए और तत्काल दीपका पुलिस को सूचना दी गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में ही पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर संदिग्ध राहुल जोगी की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपित राहुल जोगी (26 वर्ष, निवासी बांधाखार) को हरदीबाजार-दीपका रोड पर उसके ट्रक से आज अलसुबह हिरासत में लिया, जहां वह हत्या के बाद सो रहा था। पुलिस पूछताछ में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि रानू और राहुल के बीच पुराना परिचय था।

सूत्रों के अनुसार, रानू राहुल से प्रेम करती थी और लगातार उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी। राहुल द्वारा मना किए जाने के बावजूद रानू उसे फोन कर रही थी। शुक्रवार को दोनों के बीच फोन पर तीखी बहस हुई। इसी गुस्से में आकर राहुल शाम काे रानू के घर पहुंचा और अकेले पाकर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया।

दीपका पुलिस ने महज कुछ ही घंटों में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली। आरोपित के पास से हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य साक्ष्य बरामद करने की प्रक्रिया जारी है। इस घटना से नागिन झोरखी बस्ती में दहशत और शोक का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी