नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में दो आरोपित गिरफ्तार, एसआईटी गठित

नई दिल्ली, 25 दिसंबर (हि.स.)। बाहरी उत्तरी जिले के समयपुर बादली थाना पुलिस ने 13 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान ऋषभ और नरोत्तम उर्फ नेता के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 20 दिसंबर की शाम पीसीआर को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग लड़की को जबरन शराब पिलाई गई है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल राजा विहार इलाके में पहुंची। प्रारंभिक तौर पर पीड़िता के पिता ने केवल शराब पिलाने की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन जांच आगे बढ़ने पर मामले की गंभीरता सामने आई।

जांच के दौरान पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया, जिसमें उसने अपने बयान में बताया कि आरोपित नरोत्तम, जो राजा विहार में नाई की दुकान चलाता है, उसे बहला-फुसलाकर एक खाली मकान में ले गया। वहां उसकी मुलाकात अपने साथी ऋषभ से कराई गई।

आरोप है कि दोनों आरोपितों ने नाबालिग को नरोत्तम के खाली पारिवारिक मकान में ले जाकर जबरन शराब पिलाई और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के विस्तृत बयान और चिकित्सीय रिपोर्ट के आधार पर थाना समयपुर बादली में 21 दिसंबर मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।

बाहरी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त हरेश्वर स्वामी ने गुरुवार को बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। यह टीम उपायुक्त पुलिस के निर्देशन में मामले की गहन, समयबद्ध और निष्पक्ष जांच करेगी तथा शीघ्र ही न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा। फिलहाल मामले की आगे की जांच जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी