जीवन बचाना सबसे बड़ा पुण्य, रक्तदान से मिलती है नई जिंदगी : चिकित्सा मंत्री

जयपुर, 26 दिसंबर (हि.स.)। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और तकनीकी नवाचारों के माध्यम से इन्हें निरंतर सुदृढ़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति का जीवन बचाने से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं हो सकता और रक्तदान इस दिशा में सबसे श्रेष्ठ सेवा है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को इस नेक कार्य में आगे आकर भागीदारी निभानी चाहिए।

चिकित्सा मंत्री शुक्रवार को सवाई मानसिंह अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर के अवलोकन के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान की धरती त्याग, बलिदान और समर्पण की परंपराओं से ओतप्रोत रही है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाज को रक्तदान जैसे पुण्य कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि समय के साथ समाज में रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियां दूर हुई हैं और जागरूकता बढ़ी है। इसके परिणामस्वरूप आपातकालीन परिस्थितियों में अनेक लोगों का जीवन बचाना संभव हुआ है।

चिकित्सा मंत्री ने शिविर में रक्तदाताओं से संवाद किया और इस पुनीत कार्य में योगदान देने वाले रक्तदाताओं, स्वास्थ्यकर्मियों एवं एसएमएस अस्पताल प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं के माध्यम से यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। बीते दो वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं, जिससे आमजन इलाज के खर्च की चिंता से मुक्त हुआ है और गांव-ढाणी तक सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।

इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा आयुक्त डॉ. टी. शुभमंगला, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त नरेश गोयल, सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी, अधीक्षक डॉ. मृणाल जोशी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित