ओडिशा विजिलेंस ने बोलांगीर में 10 हजार की रिश्वत लेते हुए फॉरेस्टर को पकड़ा
- Admin Admin
- Jan 06, 2026
भुवनेश्वर, 06 जनवरी (हि.स.)। ओडिशा विजिलेंस ने मंगलवार को बोलांगीर जिले के मुरिबहाल रेंज के एक वन कर्मचारी को लकड़ी के लट्ठों के परिवहन की अनुमति देने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया। आरोपित कर्मचारी की पहचान गुलुमी सेक्शन, मुरिबहाल रेंज के फॉरेस्टर अशोक कुमार नायक के रूप में हुई है।
विजिलेंस सूत्रों के अनुसार, नायक को एक किसान से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। किसान ने हाल ही में अपनी ही जमीन से काटे गए एक सागौन और एक साल के पेड़ के लट्ठों के परिवहन की अनुमति मांगी थी। जब किसान अनुमति के लिए फॉरेस्टर के पास पहुंचा, तो नायक ने नियमों के अनुसार पूर्व अनुमति के बिना पेड़ काटने पर 2,000 का जुर्माना लगाने के साथ-साथ अनुमति देने के लिए 10 हजार की रिश्वत की मांग की। किसान ने जुर्माने की राशि देने पर सहमति जताई, लेकिन आरोप है कि नायक ने रिश्वत देने पर ही अनुमति देने की बात कही और कार्रवाई की धमकी दी।
लगातार उत्पीड़न से परेशान होकर किसान ने ओडिशा विजिलेंस में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर विजिलेंस टीम ने जाल बिछाया और कर्मचारी नायक को 10 हजार की रिश्वत तथा 2 हजार की जुर्माना राशि लेते हुए पकड़ लिया। कुल 12 हजार रूपये आरोपित के पास से बरामद कर जब्त किए गए। ट्रैप के बाद आरोपित से जुड़े दो स्थानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, ताकि उसकी आय से अधिक संपत्ति के संबंध में जांच की जा सके।
इस संबंध में संबलपुर विजिलेंस थाना कांड संख्या 01, दिनांक 5 जनवरी 2026 के तहत अशोक कुमार नायक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण (संशोधन) अधिनियम, 2018 की धारा 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। मामले की आगे की जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो



