सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज

सिलीगुड़ी, 30 दिसंबर (हि. स.)। ग्रेटर सिलीगुड़ी होटलियर वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से मंगलवार साइबर क्राइम थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

शिकायत के अनुसार, कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के एक प्लेटफॉर्म पर सिलीगुड़ी के होटलों में बांग्लादेशी नागरिकों को कमरा किराए पर न देने से संबंधित एक खबर प्रकाशित और प्रसारित हुई थी।

एसोसिएशन का आरोप है कि उक्त खबर के प्रकाशित होने के बाद अमित राजपूत नामक एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उस खबर के कमेंट सेक्शन में अश्लील, आपत्तिजनक और अपमानजनक टिप्पणियां की। इन टिप्पणियों के जरिए होटल व्यवसायी संगठन और सभी होटल प्रबंधन की छवि खराब करने की कोशिश की गई।

इस बारे में ग्रेटर सिलीगुड़ी होटलियर वेलफेयर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव उज्जवल घोष ने कहा कि सोशल मीडिया पर गैर-जिम्मेदाराना और अशोभनीय टिप्पणियां न केवल किसी व्यक्ति या संगठन की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाती हैं, बल्कि समाज में भ्रम और अशांति का माहौल भी बनाती है। इसी कारण एसोसिएशन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया है। साइबर क्राइम थाने में सौंपे गए शिकायत पत्र में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार