अधिकारी जनसेवा को प्राथमिकता मानते हुए कार्य करें: चौधरी

जोधपुर, 29 दिसम्बर (हि.स.)। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) जवाहर चौधरी की अध्यक्षता में सोमवार को मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति, जनशिकायतों के निस्तारण, न्यायालयीन प्रकरणों, मुख्यमंत्री एवं वीआईपी प्रकोष्ठ से संबंधित मामलों तथा अंतर्विभागीय समन्वय से जुड़े विषयों की गहन समीक्षा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुए अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) चौधरी ने कहा कि सभी अधिकारी जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए संवेदनशीलता, उत्तरदायित्व एवं समर्पण भाव से कार्य करें, ताकि सुशासन की अवधारणा को प्रभावी रूप से साकार किया जा सके। उन्होंने आमजन से जुड़े प्रकरणों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं वीआईपी प्रकोष्ठ, मानवाधिकार आयोग, लोकायुक्त तथा अन्य संस्थाओं से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे मामले जनविश्वास से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े होते हैं, अत: इन पर त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

विशेष रूप से न्यायालयों में लंबित अवमानना प्रकरणों के शीघ्र समाधान हेतु आवश्यक समन्वय स्थापित करने तथा नोडल अधिकारियों की नियुक्ति के निर्देश दिए गए। चौधरी ने कहा अधिकारियों को फील्ड विजिट की आवृत्ति बढ़ाने तथा योजनाओं की वास्तविक प्रगति की जमीनी स्तर पर जांच करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, उपखंड अधिकारी प्रीतम कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर (द्वितीय) सुरेंद्र पुरोहित, जोधपुर विकास प्राधिकरण की सचिव चंचल वर्मा सहित समस्त विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश