भीषण ठंड में मार्ग पर ग्रामीणों के अनशन पर बैठने से अफसर टेंशन में
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
आश्वासन के बाद भी अनशनकारी ग्रामीण जिद पर अड़े
हमीरपुर, 07 जनवरी (हि.सं.)। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा विकास खण्ड के गांव गऊघाट छानी के मजरा परसदवा डेरा में संपर्क मार्ग निर्माण के लिए शुरू हुआ अनशन बुधवार को भी जारी रहा है। तीसरे दिन अनशन स्थल पर पहुंचे राजस्व एवं लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों ने अपने तर्क दिए लेकिन डेरा के लोगों ने निर्माण कार्य शुरू होने तक अनशन जारी रखने की बात कही है।
ज्ञात हो कि मौदहा विकास खण्ड के गांव छानी गउघाट के मजरा परसदवा डेरा के लोग सड़क निर्माण की मांग को लेकर सोमवार से अनशन पर बैठे हुए हैं। इनका कहना है कि आजादी से लेकर आज तक उनके डेरा में आने जाने के लिए सड़क निर्माण नहीं कराया गया है। जिससे कि यहां के लोगों को गंभीर मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। बारिश के दिनों में बस्ती के चारों ओर दल-दल नज़र आता है। सड़क न होने से इस डेरा का संपर्क आसपास के गांवों तथा तहसील एवं जिला मुख्यालय से पूरी तरह टूट जाता है।
डेरा में आने जाने के लिए बैलगाड़ी ही एक मात्र सहारा रहता है। इस गंभीर समस्या के चलते इन्होंने दर्जनों बार उच्च अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से सड़क की मांग की है लेकिन आज तक किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। सड़क न होने से सबसे गंभीर समस्या बीमार लोगों और प्रशव पीड़िताओं को उठानी पड़ती है। समय से अस्पताल न पहुंचने के कारण इन्हें दुखद हादसों का शिकार होना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सभी दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। डेरा वासियों का कहना है कि उन्होंने सड़क निर्माण की मांग को लेकर एक सप्ताह पूर्व जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में अनशन व धरना प्रदर्शन करना ही एक मात्र रास्ता बचा है। सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने तक यह आंदोलन जारी रहेगा।
हालांकि बुधवार को आंदोलन स्थल पर पहुंचे नायब तहसीलदार सत्यप्रकाश वर्मा और लोकनिर्माण विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर एके सिंह ने सड़क निर्माण से संबंधित अपने तमाम तर्क देकर अनशन कारियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया है लेकिन अनशन कारियों का कहना है कि सड़क की मांग को लेकर उनका आंदोलन तब तक चलेगा जब तक कि निर्माण कार्य शुरू नहीं हो जाता है। बुधवार को अनशन में राजेंद्र निषाद, केशना निषाद, रामकुमार पाल, रामदास, दनकू, शिवगुलाम, छोटेलाल, अरविंद, भैयालाल पाल, उदित, नारायण, रामदुलारी, मुन्नी, मनकी, रेखा, संपत, किशोरी, गयादीन, नरेश, सुनील, श्यामू, धीरज, बसंत ,रामोतार, चुन्नू यादव, जगरानी, समलिया सहित लगभग दो दर्जन लोग मौजूद रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



