हिसार : सीएम विंडो पर आई निगम की शिकायतों पर हुई सुनवाई

अधिकारियों को दिए निर्देश

हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। नगर निगम से संबंधित सीएम विंडो पर दर्ज शिकायतों

की सुनवाई नगर निगम के मुख्य सभागार में गुरुवार काे की गई।

निगमायुक्त नीरज के आदेशानुसार सीएम

विंडो की सुनवाई की अध्यक्षता अतिरिक्त आयुक्त शालिनी चेतल ने की। इस दौरान हरियाणा

सरकार द्वारा चयनित सीएम विंडो एमिनेंट पर्सन प्रवीण जैन और राजकुमार इंदौरा उपस्थित

रहे।

इस दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, जेई कुशल, जेई अंकुर, जेई राकेश,

जेई राजकुमार, जेई मनजीत, सीएसआई राजकुमार सहित सभी एएसआई भी मौजूद रहे।

इस सुनवाई में नगर निगम से संबंधित 60 शिकायतकर्ताओं को पत्र भेजकर बुलाया

गया था, जिनमें से लगभग 30 शिकायतकर्ता अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। सभी शिकायतों

पर गंभीरता से विचार करते हुए अतिरिक्त आयुक्त एवं एमिनेंट पर्सन ने संबंधित अधिकारियों

को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप कहा कि किसी

भी कार्य में लापरवाही न हो और भविष्य में समस्याओं का समाधान निर्धारित समय सीमा में

सुनिश्चित किया जाए। इसी कड़ी में अगले गुरुवार 4 दिसंबर को सीएम विंडो की सुनवाई की

होगी जिसके लिए शिकायतकर्ताओं को बुलाने के लिए पत्र भेजे जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर