नोएडा में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने वाले अधिकारियों पर गिरी गाज

नोएडा, 07 जनवरी (हि.स.)। नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई न करने वालों अधिकारियों पर सख्ती जारी है। उन्होंने भूलेख विभाग में तैनात लेखपालों के बाद अब वर्क सर्किल-6 के सहायक प्रबंधक को कार्यमुक्त कर दिया है। प्रबंधक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम ने बताया कि वर्क सर्किल-6 के प्रबंधक अब्दुल शाहिद द्वारा कामकाज में लापरवाही बरती जा रही थी। प्रभावी रूप से पर्यवेक्षण नहीं किया जा रहा था। इस मामले में उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके अलावा विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। प्रबंधक के अलावा सहायक प्रबंधक के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि सहायक प्रबंधक विनीत शर्मा को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर दिया गया है। वह यहां प्रतिनियुक्ति पर तैनात थे। प्रतिनियुक्ति का समय पूरा हो चुका था।

नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने साफ तौर पर कहा कि अधिसूचित जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण या अवैध निर्माण नहीं करने दिया जाएगा। यदि किसी भी क्षेत्र में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत या लापरवाही पाई जाती है, तो उनके विरुद्ध इसी प्रकार की कठोर दंडात्मक कार्रवाई जारी रहेगी। सीईओ ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने वर्ष 2024-25 में कुल 215912 वर्ग मीटर और वर्ष 2025-26 में कुल 2393158 वर्ग मीटर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। इस जमीन की अनुमानित बाजार कीमत 2745 करोड़ रुपये है। इसके अलावा अलग-अलग कोतवाली में करीब 25 एफआईआर दर्ज कराई गईं है। प्राधिकरण क्षेत्र में 174 अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध 527 नोटिस जारी किए गए। इसके अलावा टीम बनाकर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान/सुरेश

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी