जेप्टो डिलीवरी ब्वॉय को शोरूम मालिक ने बुरी तरह पीटा

नई दिल्ली, 12 जनवरी (हि.स.)। पूर्वी दिल्ली के ओल्ड कोंडली में सोमवार को एक जेप्टो डिलीवरी कर्मचारी को शोरूम मालिक ने बुरी तरह से बंधक बनाकर पीट दिया। इसके पीछे का कारण केवल पीड़ित द्वारा शोरूम में रखा परफ्यूम इस्तेमाल करना था। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। घायल युवक की पहचान 18 वर्षीय रिशा कुमार के रूप में हुई है। पुलिस शोरूम मालिक से पूछताछ कर रही है।

पूर्वी जिले के पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया के अनुसार रिशा कुमार उर्फ लाला बाबू परिवार के साथ हरिजन बस्ती, ओल्ड कोंडली में रहता है। वह जेप्टो कंपनी के लिए डिलीवरी ब्वॉय के तौर पर काम करता है। सोमवार को पूर्वी जिला पुलिस को सूचना मिली कि जेप्टो शोरूम के मालिक ने रिशा को दुकान के अंदर परफ्यूम का इस्तेमाल करने के आरोप में रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। गुस्साए मालिक ने कथित रूप से उसे गलत तरीके से बंधक बनाया और पिटाई करके युवक को बुरी घायल कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही कोंडली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पीड़ित का बयान दर्ज किया गया और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। फिलहाल आरोपी शोरूम मालिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), धारा 126 (गलत तरीके से बंधक बनाना) समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने पीड़ित के बयान और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी