एनसी की सेंट्रल वर्किंग कमेटी की मीटिंग के दिन अलग-थलग पड़े आगा रूहुल्लाह गांदरबल के लिए रवाना
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
गांदरबल, 27 नवंबर (हि.स.)। जिस दिन नेशनल कॉन्फ्रेंस श्रीनगर में अपनी सेंट्रल वर्किंग कमेटी की मीटिंग कर रही है, उसी दिन श्रीनगर के उसके अलग हुए संसद सदस्य आगा रूहुल्लाह मेहदी किसानों से मिलने गांदरबल के लिए रवाना हाे गए हैं।
रूहुल्लाह के आज दोपहर गांदरबल विधानसभा क्षेत्र के बुनपोरा, तुलमुल्ला में किसानों से मिलने की उम्मीद है जिसे मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला प्रतिनिधित्व करते हैं। उनके नई दिल्ली में लाल किले पर हुए धमाके में मारे गए कंगन के एक युवक के परिवार से भी मिलने की उम्मीद है।रुहुल्लाह का नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ कई मुद्दों पर मतभेद रहा है जिसमें रिज़र्वेशन को सही बनाना भी शामिल है। संसद सदस्य आगा रूहुल्लाह मेहदी के ऑफिस ने कहा कि उन्हें न तो बुलाया गया है और न ही उन्हें ऐसी किसी मीटिंग की जानकारी है।इस सेशन में दूसरे मामलों के साथ-साथ बडगाम उपचुनाव में पार्टी की हार पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। आगा रूहुल्लाह मेहदी बडगाम विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के लिए कैंपेन करने से दूर रहे थे । कई लोगों का मानना है कि इसी वजह से एनसी को वहां हार मिली थी।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



