युवाओं के लिए खेल चरित्र निर्माण, अनुशासन व नेतृत्व क्षमता के विकास का सशक्त माध्यम : महापौर
- Admin Admin
- Dec 29, 2025

गोरखपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। जुबली इंटर कॉलेज में आयोजित गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग के चौथे दिन का आयोजन खेल भावना, अनुशासन और सामाजिक समरसता से ओतप्रोत अत्यंत गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर उनके आगमन पर आयोजन समिति एवं सिंधी समाज के पदाधिकारियों द्वारा पारंपरिक रीति से माल्यार्पण, शॉल ओढ़ाकर तथा स्मृति-चिह्न भेंट कर उनका आत्मीय स्वागत एवं सम्मान किया गया।
महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए दिनभर खेले गए मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि खेल केवल जीत या हार का विषय नहीं है, बल्कि यह युवाओं के चरित्र निर्माण, अनुशासन, आत्मसंयम और नेतृत्व क्षमता के विकास का सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग जैसे आयोजन युवाओं को सकारात्मक दिशा देते हैं, उन्हें नकारात्मक प्रवृत्तियों से दूर रखते हैं और समाज में आपसी भाईचारे, समरसता युवाओं के चरित्र निर्माण, अनुशासन, आत्मसंयम और नेतृत्व क्षमता के विकास का सशक्त माध्यम है एवं एकता की भावना को मजबूत करते हैं। महापौर ने सिंधी समाज और आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन गोरखपुर की खेल संस्कृति को नई पहचान प्रदान कर रहे हैं और स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का सशक्त मंच उपलब्ध करा रहे हैं।
चौथे दिन खेले गए मुकाबलों में दर्शकों को रोमांचक और प्रतिस्पर्धात्मक खेल देखने को मिला। महावस्तु और कैंडिलेक के बीच हुए मुकाबले में महावस्तु टीम ने सशक्त प्रदर्शन करते हुए पैंतालीस रनों से विजय दर्ज की। शिवम डिस्ट्रीब्यूटर्स और सानवी ज्वेलर्स के बीच खेले गए मुकाबले में सानवी ज्वेलर्स ने पाँच विकेट से जीत हासिल की। बच्चों के विशेष मैच में नन्हे खिलाड़ियों ने अनुशासन, ऊर्जा और खेल कौशल का सराहनीय प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं श्रीराम पैकेजिंग और माखन भोग सूरजकुंड के बीच खेले गए मुकाबले में मनोरंजन टीम ने पाँच विकेट से विजय प्राप्त कर प्रतियोगिता को और अधिक रोमांचक बना दिया।
इस भव्य आयोजन को सफल और सुव्यवस्थित रूप देने में यश नौलानी, भुवन राहुजा, अंकित मिर्गवानी एवं अमित नौलानी का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय रहा। इनके सतत परिश्रम, समर्पण और प्रभावी समन्वय से प्रतियोगिता सुचारु रूप से संचालित हो रही है, जिसकी खिलाड़ियों और दर्शकों ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।
इस आयोजन की सफलता के मूल में सिंधी समाज की संगठित, समर्पित और सक्रिय भूमिका विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। समाज के महामंत्री देवा केसवानी की निरंतर सहभागिता, प्रभावी मार्गदर्शन और सतत समन्वय ने आयोजन को सुदृढ़ आधार प्रदान किया। उन्होंने समाज और युवाओं के बीच सेतु की भूमिका निभाते हुए गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग को केवल एक खेल प्रतियोगिता तक सीमित न रहने देकर सामाजिक सौहार्द, सामूहिक चेतना और भाईचारे के सशक्त प्रतीक के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, समाज के महामंत्री देवा केसवानी, आयोजन से जुड़े प्रमुख सहयोगियों यश नौलानी, भुवन राहुजा, अंकित मिर्गवानी, अमित नौलानी, सभी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन तथा बड़ी संख्या में उपस्थित दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गोरखपुर सिंधी प्रीमियर लीग आने वाले दिनों में भी इसी उत्साह, अनुशासन और गरिमा के साथ जारी रहेगी तथा गोरखपुर की खेल संस्कृति को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय



