पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर दरियापुर थाना में डीआईजी सह एसएसपी ने सुनीं जनसमस्याएं

एसपी

सारण, 08 जनवरी (हि.स.)। दरियापुर पुलिस मुख्यालय के निर्देशों के आलोक में दरियापुर थाना परिसर में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डीआईजी सह वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पुलिस और आम जनता के बीच की दूरी को कम करना और नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए नागरिकों ने अपनी शिकायतें और सुझाव पुलिस प्रमुख के समक्ष रखे।

जिनमें मुख्य रूप से जमीन से जुड़े मामलों के त्वरित निपटारे की मांग, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले छोटे झगड़ों का समाधान, क्षेत्र में सुरक्षा और गश्त बढ़ाने पर चर्चा, डीआईजी सह एसएसपी ने सभी फरियादियों की बातों को अत्यंत गंभीरता से सुना। उन्होंने मौके पर उपस्थित दरियापुर थाना प्रभारी और अन्य पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन सुनिश्चित किया जाए।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए डीआईजी सह एसएसपी ने कहा कि जनसंवाद का उद्देश्य जनता और पुलिस के बीच विश्वास के सेतु को और अधिक सुदृढ़ करना है। उन्होंने जोर दिया कि जब जनता और पुलिस मिलकर काम करेंगे तभी अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना साकार होगी।

इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, क्षेत्र के नागरिक दरियापुर थाना प्रभारी सहित जिला पुलिस के कई अन्य पदाधिकारी और भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए इसे जनहित में एक सार्थक कदम बताया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय कुमार