आंग्ल नववर्ष की पूर्व संध्या पर राधरानी के दर्शनों को उमड़ा सैलाब, राधे-राधे से गूंजायमन रहा बरसाना

मथुरा, 31 दिसम्बर (हि.स.)। कृष्ण की नगरी उत्तर प्रदेश के जनपद मथुरा के बरसाना में आंग्ल नववर्ष 2026 के आगमन से पूर्व बुधवार की शाम साल के आखिरी दिन राधारानी के दर्शनों के लिए भक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा। देश-दुनिया से आए श्रद्धालुओं के ’राधे-राधे’ के जयकारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा।

ब्रज के इस पावन धाम में यूं तो प्रतिदिन श्रद्धालुओं का आगमन जारी है। लेकिर बुधवार को ऐसा सैलाब उमड़ा कि श्रीजी मंदिर की ओर जाने वाली सीढ़ियाँ और रास्ते देखते ही देखते भक्तों की भीड़ से भर गए। कड़ाके की सर्दी के बीच घंटाें तक कतारों में खड़े रहने के बावजूद श्रद्धालुओं के चेहरों पर भक्ति और उल्लास स्पष्ट नजर आ रहा था।

मंदिर परिसर से लेकर गहवर वन और मुख्य मार्गों तक, हर तरफ भक्तों की टोलियां नाचती-गाती दिखीं। मंदिर के पट खुलते ही ’राधे-राधे’ और ’किशोरी जी की जय’ के उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पूरी तरह मुस्तैद दिखा। जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है और मंदिर की ओर जाने वाले वाहनों को पहले ही रोक दिया गया ताकि पैदल यात्रियों को असुविधा न हो। प्रशासन ने दर्शनार्थियों से धैर्य बनाए रखने और सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है। जयपुर से आए श्रद्धालु रसिया बाबा ने कहा, ’ब्रज की इस पावन धरा पर आकर ऐसा लगता है मानो साक्षात राधारानी का सानिध्य मिल गया हो। भीड़ बहुत है, लेकिन दर्शनों की प्यास सब कुछ भुला देती है।’------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार