अलीपुरद्वार, 26 दिसंबर (हि. स.)। जिले में वन्यजीव तस्करी के खिलाफ जलदापाड़ा राष्ट्रीय उद्यान के वन कर्मियों को बड़ी सफलता मिली है। असम सीमा से सटे बॉक्सिरहट इलाके से पैंगोलिन के शल्क लेकर तस्करी के इरादे से जा रहे एक आरोपित को वन विभाग ने रंगे हाथों पकड़ा है। पकड़े गए आरोपित की पहचान मैनुल अली के रूप में हुई है, जो असम–बंगाल सीमा के बॉक्सिरहाट इलाके का रहने वाला है।
वन विभाग के सूत्रों के अनुसार, गुरुवार देर रात को जलदापाड़ा साउथ रेंज के वनकर्मियों को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति असम सीमा पार कर भारी मात्रा में पैंगोलिन के शल्क लेकर अलीपुरद्वार की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर साउथ रेंज के रेंजर राजीव चक्रवर्ती के नेतृत्व में एक विशेष टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग 31C पर घात लगाकर निगरानी शुरू की। काफी देर इंतजार के बाद एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका गया। तलाशी लेने पर उसके पास से लगभग 580 ग्राम पैंगोलिन के शल्क बरामद किए गए।
वन कर्मियों का प्रारंभिक अनुमान है कि आरोपित इन कीमती शल्कों को किसी ग्राहक को ऊंची कीमत पर बेचने के इरादे से ले जा रहा था, लेकिन सौदा होने से पहले ही वह वन विभाग के जाल में फंस गया।
रेंजर राजीव चक्रवर्ती ने कहा कि हमें सूचना मिली थी, जिसके आधार पर यह अभियान चलाया गया। आरोपित से पूछताछ कर इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार



