सड़क जाम के बीच कॉलेज छात्र ने पशु चिकित्सक से की मारपीट, गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 07, 2026
हुगली, 07 जनवरी (हि. स.)। जिले के चुचुड़ा शहर में ट्रैफिक जाम के दौरान एक कॉलेज छात्र द्वारा बुज़ुर्ग पशु चिकित्सक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित छात्र का नाम अर्चिस्मान मोदक, हुगली महसीन कॉलेज का द्वितीय वर्ष का छात्र है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटना बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे चुचुड़ा के बाली मोड़ इलाके में हुई। उस समय सड़क पर भारी यातायात जाम लगा हुआ था।अर्चिस्मान बाइक से बांसबेड़िया से चुचुड़ा कॉलेज जा रहा था। वहीं, पशु चिकित्सक बिप्लब दास अपनी चार पहिया गाड़ी से चुचुड़ा स्थित अपने चेंबर की ओर जा रहे थे। आरोप है कि जाम में फंसने के बाद छात्र ने चिकित्सक के साथ पहले गाली-गलौज की और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट कर दी। हमले में चिकित्सक का चश्मा और कान का सुनने का उपकरण गिर गया तथा उनकी नाक से खून बहने लगा। घटना को देखकर मौके पर मौजूद लोग आक्रोशित हो गए और छात्र को पकड़ने का प्रयास किया।
सूचना मिलने पर चुचुड़ा थाने की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची और छात्र को भीड़ से बचाकर थाने ले गई। घायल पशु चिकित्सक को चुचुड़ा इमामबाड़ा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



