हुगली, 01 जनवरी (हि. स.)। नए साल की सुबह दुर्गापुर के पांडवेश्वर इलाके में नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने 260 ग्राम हेरोइन के साथ तीन मादक पदार्थ तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अजय सेतु के पास एरिया ऑफिस मोड़ इलाके में की गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह पांडवेश्वर थाना पुलिस नियमित नाका चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन लोगों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं, जिसके बाद उन्हें रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उनके पास से करीब 260 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोहम्मद शहीद, मोहम्मद इमरान और मोहम्मद समीर खान के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि ये आरोपित क्रमशः कुल्टी थाना क्षेत्र के नियामतपुर, चिरकुंड और झारखंड के धनबाद के निवासी हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपित बीरभूम की ओर से मादक पदार्थ लेकर आसनसोल की ओर जा रहे थे।
घटना के बाद तीनों को गिरफ्तार कर पांडवेश्वर थाना लाया गया और बाद में उन्हें पुलिस हिरासत के आवेदन के साथ आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय



