सॉल्टलेक के दत्ताबाद में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले में एक और गिरफ्तारी
- Admin Admin
- Nov 28, 2025
कोलकाता, 28 नवम्बर (हि.स.)।
सॉल्टलेक के दत्ताबाद में स्वर्ण व्यवसायी स्वपन कामिल्या की हत्या के मामले में पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार किया है। असम के गुवाहाटी से पकड़े गए आरोपित का नाम गोविंद सरकार है। शुक्रवार को उसे तूफानगंज महकुमा दायरा अदालत में पेश किया गया जहां से उसे ट्रांजिट रिमांड पर लेकर पुलिस विधाननगर के लिए रवाना हो रही है। बिधाननगर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से शुक्रवार दोपहर जारी बयान में बताया गया है कि स्वपन कामिल्या की हत्या के समय गोविंद मौके पर मौजूद था।
गोविंद, कूचबिहार के तृणमूल कांग्रेस के नेता सजल सरकार का गाड़ी चालक था और स्थानीय सूत्रों का कहना है कि वह सजल का बेहद भरोसेमंद था। उसका घर कूचबिहार के ब्लॉक दो के काकड़िबाड़ी इलाके में है। इस गिरफ्तारी के साथ ही स्वपन कामिल्या हत्या मामले में गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है।
घटना 28 अक्टूबर को सामने आई थी जब स्वपन कामिल्या के अपहरण का आरोप लगा। आरोप है कि राजगंज के बीडीओ प्रशांत वर्मन के उत्तर बंगाल स्थित घर से चोरी हुए सोने को स्वपन ने खरीदा था। इसी शक में प्रशांत और उसके साथियों ने स्वपन का अपहरण कर उसे न्यूटाउन के एबी ब्लॉक के 67 नंबर घर में ले जाकर बुरी तरह पीटा। अगले दिन यानी 29 अक्टूबर को स्वपन का शव बागजोला नहर किनारे यात्रागाछी से बरामद हुआ।
मृतक के परिवार ने 31 अक्टूबर को बीडीओ प्रशांत वर्मन तथा उसके साथियों के खिलाफ विधननगर दक्षिण थाने में अपहरण और हत्या का मामला दर्ज कराया था। इससे पहले पुलिस बीडीओ के गाड़ी चालक राजू धाली और उत्तर बंगाल के ठेकेदार तुफान थापा को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले की जांच अब विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के गुप्तचर विभाग द्वारा की जा रही है।
स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के संबंध में पुलिस पहले ही सजल सरकार और उसके गाड़ी चालक विवेकानंद सरकार को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि प्रशांत बर्मन को अग्रिम जमानत मिल चुकी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर



