रोडरेज में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर कर हत्या, दूसरे की हालत नाजुक
- Admin Admin
- Jan 05, 2026
नोएडा, 05 जनवरी (हि.स.)। थाना दादरी क्षेत्र में बीती रात को आधा दर्जन लोगों ने कार में सवार होकर जा रहे दो लोगों के ऊपर जानलेवा हमला किया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान आज मौत हो गई है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में ले लिया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। इस घटना के चलते लोगों में भारी आक्रोश है। लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम लगाने का प्रयास किया। पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें समझा बूझाकर अंतिम संस्कार करवाया। गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त जोन तृतीय सुधीर कुमार ने बताया कि कपिल प्रधान पुत्र चमन सिंह निवासी ग्राम कैमराला ने सोमवार सुबह को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके चचेरे भाई मोहित (32 वर्ष) पुत्र धर्मवीर और उनके दोस्त हरकेश उर्फ झंडू (32 वर्ष) पुत्र जतन सिंह एक आई-20 कार में सवार होकर रविवार की रात डेढ बजे के करीब कैमराला गांव जा रहे थे। राजवीर के घर के सामने कुछ अज्ञात लड़के एक कार मे सवार होकर आए। पीड़ित के अनुसार उन्होंने उसके भाई की कार को रूकवाई। पीड़ित के अनुसार उनके चचेरे भाई मोहित और हरकेश के ऊपर आरोपियों ने लाठी डंडों से जानलेवा हमला किया। इस घटना में उनके चचेरे भाई मोहित और हरकेश को गंभीर चोट आई है। दोनों मूर्छित होकर सड़क पर गिर गए। आरोपियों ने उन्हें मरा हुआ समझा तथा वहां से भाग गए। अत्यंत गंभीर हालत मे उन्हे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान हरकेश की मौत हो गई है। अपर उपायुक्त ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस की छह टीमें बनाकर घटना की जांच की जा रही है। दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी गांव के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे। उन्होंने अपनी कार सड़क किनारे खड़ी की थी। जब पीड़ित आ रहे थे तो उन्हें रास्ता नहीं मिला। उन्होंने रास्ते के लिए बोला तो आरोपियों ने उक्त घटना को कारित किया।
---------------
हिन्दुस्थान/सुरेश
हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी



