ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़: सरगना समेत पांच आरोपित गिरफ्तार

जयपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। चित्रकूट थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि इन आरोपिताें को दुबई से संचालित नंबरों के माध्यम से सट्टेबाजी के लिए आईडी (लाइन) उपलब्ध करवाई जा रही थी। पुलिस अब इस मामले में दुबई कनेक्शन की भी गहन जांच कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि चित्रकूट थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए अजमेर निवासी साहिल खान के साथ नागौर निवासी इब्राहिम खान, दौलत अली, इमरान खान और जाकिर हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके साथ एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है। पुलिस कार्रवाई में आरोपिताें के पास से 50 से अधिक बैंक खाते मिले हैं। जिनमें सट्टेबाजी की रकम ट्रांसफर की जा रही थी। पुलिस ने इन खातों में करीब दो लाख रुपये की रकम होल्ड भी करवा दी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम ने बताया कि साहिल खान और दौलत अली इस गिरोह के मुख्य संचालक थे। गिरोह इंस्टाग्राम के जरिए वेबसाइट का प्रचार करता था। इस वेबसाइट को ऑनलाइन गेमिंग की वेरी-फाइड साइट बता कर प्रचारित किया जाता था। जहां हर प्रकार के गेम पर दांव लगाकर रकम जीती जा सकती है। विज्ञापनों में दिए नंबरों पर लोग संपर्क करते तो उनसे बैंक खातों में रकम ट्रांसफर करवाई जाती और यह रकम सट्टेबाजी में लगाई जाती। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपितो को वेबसाइट की मास्टर आईडी उपलब्ध करवाने वाला शख्स 'जैक' नाम का है, जो दुबई के वर्चुअल नंबरों से संपर्क में था। पुलिस को अब तक 50 से ज्यादा बैंक खाते मिल चुके हैं। बैंक खातों की विस्तृत जांच के लिए जयपुर (पश्चिम) की साइबर सेल की मदद ली जा रही है। गिरोह के दुबई लिंक की जांच भी जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश