एसआईआर प्रक्रिया के अब कुछ दिन ही शेष, सक्रियता जुटे रहें पार्टी के कार्यकर्ता : संजय गुप्ता
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
प्रयागराज, 30 नवम्बर (हि.स.)। मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान के अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। बीएलओ 2 को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता सक्रियता से कार्य में लगे रहें। यह बात रविवार को महानगर क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण के बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कही।
उन्होंने कहा कि बीएलए 2 छूटे हुए नामाें काे जाेड़ने का काम करेगा इसलिए कार्यकर्ता सक्रियता पहले की भांति सक्रियता बरकरार रखें। लोगों को एसआईआर फार्म भरने हेतु जागरूक करते रहें और सहयोग करने में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने मुट्ठीगंज, तिलकनगर, अल्लापुर हैजा अस्पताल, ज्वाला देवी विद्या मंदिर, जीएचएस, बीएचएस आदि विभिन्न बूथों पर निरीक्षण कर एसआईआर को लेकर जनता को जागरूक किया साथ ही बीएलए 2 से संपर्क कर उन्हें पूरी सक्रियता से 4 दिसंबर तक लगने का आह्वाहन किया है। इस दौरान जिन लोगों को फार्म भरने में कठिनाई हो रही थी उनकी मदद भी की गई।
महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) को लेकर अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता पूरे परिश्रम से इस अभियान में लगे रहें। एसआईआर फार्म जमा करने व करवाने में कार्यकर्ता ढिलाई न बरतें। बूथ स्तर पर पूरी लगन से सक्रियता बनाए रखें। लोगों को जागरूक करने के साथ साथ उन्हें एसआईआर की महत्ता भी बताएं। महानगर के सभी 15 मंडलों के 1216 बूथों पर प्रतिदिन जाकर कार्यकर्ता एसआईआर को लेकर सक्रिय रहें। पार्टी कार्यालय में इसके निम्मित मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है। यदि कोई परेशानी आती है तो अपने मंडल अध्यक्षों एसआईआर के विधानसभा संयोजकों व कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर प्रभा शंकर पाण्डेय, प्रमोद मोदी, संदीप यादव, अनिल गोस्वामी, प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव, सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा, गोपाल श्रीवास्तव, विजय पटेल, दीप द्विवेदी, मधुमिता नाथ, राजकुमार केसरवानी, मंजेश श्रीवास्तव, रोशनी अग्रवाल, पवन आदि उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल



