खुले नाले में गिर कर पल्लेदार की मौत, छह घंटे की तलाश के बाद मिला शव
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
फर्रुखाबाद, 27 नवंबर (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के थाना मऊदरवाजा के गल्ला मंडी स्थित बीबीगंज पुलिया के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। जहां पल्लेदारी का काम करने वाले शेर सिंह राजपूत (60) खुले नाले में गिर गया। नाले में डूब कर उसकी मौत हो गई। करीब छह घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद जेसीबी से पुलिया तोड़कर पल्लेदार का शव निकाला गया।
परिवार और मोहल्ले वालों द्वारा रात में हंगामा करने के बाद बचाव कार्य तेज हुआ। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह नगर पालिका टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान चलाया। अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार व सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय भी मौके पर मौजूद रहे। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
शेर सिंह राजपूत के परिवार में दो बेटियां मिथलेश और आरती तथा छोटा बेटा दीपू राजपूत है। छः वर्ष पहले उनके बड़े बेटे बबलू राजपूत की भी नाले में गिरकर मौत हो गई थी। पिता की मौत की खबर मिलते ही आरती ससुराल से यहां पहुंच गई। पुत्र दीपू का रो-रोकर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी मऊदरवाजा लक्ष्मण सिंह ने बताया कि शाम 5:45 बजे सीसीटीवी फुटेज में शेर सिंह नाले में गिरते नजर आ रहा है। समझा जाता है कि पैर फिसलने से हादसा हुआ। काफी मशक्कत के बाद शव निकाला जा सका। वही दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने नगर पालिका प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि खुले नालों पर सुरक्षा नहीं है और आए दिन हादसे हो रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar



