पलवल, 14 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के ढेर मोहल्ले में अवैध शराब बेचने का विरोध करना एक युवक को भारी पड़ गया। शराब माफिया से जुड़े लोगों ने युवक पर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। आंख और सिर में आई गंभीर चोटों के चलते पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने पीड़ित के भाई की शिकायत पर मुख्य आरोपी सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने बुधवार को जानकारी देते हुए पीड़ित के भाई अशोक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका भाई दीपक मोहल्ले में अवैध और नकली शराब की बिक्री का लगातार विरोध करता था। इसी रंजिश में 6 नवंबर की रात करीब दस बजे मोहल्ले की चौपाल के पास पहले से घात लगाए बैठे नरेंद्र और उसके तीन नकाबपोश साथियों ने दीपक पर अचानक डंडों से हमला कर दिया।
हमले के दौरान शोर सुनकर पड़ोसी कल्याण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर दीपक की जान बचाई। जाते समय हमलावर दीपक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। अशोक का आरोप है कि हमलावर इलाके में सक्रिय शराब माफिया हैं, जिनके भय से दीपक घटना के बाद राजस्थान के जाटौली स्थित अपने दोस्त के घर छिपकर रहने को मजबूर हो गया था।
अशोक ने बताया कि 2 जनवरी को दीपक की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे पहले मथुरा, फिर जयपुर और बाद में दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने पुरानी चोटों के चलते उसकी हालत बेहद गंभीर बताते हुए बचने की कम उम्मीद जताई, जिसके बाद उसे घर भेज दिया गया।
शुरुआत में मामला संदिग्ध लगने पर पुलिस ने जांच की। 13 जनवरी को दीपक को जिला अस्पताल पलवल लाया गया, जहां मेडिकल परीक्षण में उसकी आंख और सिर में गंभीर चोटों की पुष्टि हुई। मेडिकल रिपोर्ट और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी नरेंद्र सहित तीन अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग



