अनंतनाग में शहीद हुमायूं मुज़म्मिल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का अजोगित किया
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
अनंतनाग, 15 दिसंबर (हि.स.)। अनंतनाग पुलिस ने नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम के तहत सरकारी डिग्री कॉलेज जीडीसी अनंतनाग में शहीद हुमायूं मुज़म्मिल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया।
इसका उद्देश्य युवाओं में खेल अनुशासन और सकारात्मक भागीदारी को बढ़ावा देना था। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग ले रही हैं। उद्घाटन मैच जीडीसी अनंतनाग और रॉयल किंग बून के बीच खेला गया
जिसने खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया।
जीडीसी अनंतनाग ने उद्घाटन मैच 52 रनों से शानदार जीत हासिल की। यह पहल जम्मू-कश्मीर पुलिस की युवाओं को स्वस्थ और रचनात्मक गतिविधियों की ओर प्रोत्साहित करने पुलिस-जनता संबंधों को मजबूत करने और टीम वर्क और खेल भावना को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
पुलिस ने नागरिक कार्रवाई कार्यक्रम के तहत इस तरह के सामुदायिक और युवा-केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन जारी रखने के अपने संकल्प को दोहराया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA



