हिसार : लुवास में विश्वविद्यालय स्तरीय ‘अन्वेषण 2025 स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन’ का आयोजन
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
हिसार, 27 नवंबर (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
(लुवास), में विश्वविद्यालय स्तरीय ‘अन्वेषण 2025 स्टूडेंट रिसर्च कन्वेंशन’ का आयोजन किया गया।
कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा के निर्देशन एवं पशु चिकित्सा महाविद्यालय के
अधिष्ठाता डॉ. मनोज कुमार रोज़ की अध्यक्षता में एआईयू, नई दिल्ली के सहयोग से यह आयोजन
किया गया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में शोध के प्रति रुचि विकसित
करना और उन्हें नवाचार की दिशा में प्रोत्साहित करना था।
यह कार्यक्रम जीबीपीयूएटी, पंतनगर में आयोजित होने वाली क्षेत्रीय स्तरीय प्रतियोगिता
के लिए विश्वविद्यालय की प्रतिनिधि टीमों के चयन के उद्देश्य से गुरुवार काे आयोजित किया गया। एसोसिएशन
ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज (एआईयूू) द्वारा संचालित ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से कुल
ग्यारह टीमों ने पंजीकरण कर प्रतियोगिता में भाग लिया।
बाहरी विशेषज्ञ निर्णायक मंडल ने इन प्रस्तुतियों का मूल्यांकन पूर्व-निर्धारित मानदंडों
के आधार पर किया। प्रस्तुत शोध कार्यों में नवाचार, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, व्यावहारिक
उपयोगिता और प्रस्तुति कौशल प्रमुख मूल्यांकन बिंदु रहे।
कुलपति सचिवालय में विजेता प्रतिभागियों ने कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार
वर्मा से सौहार्दपूर्ण भेंट की। कुलपति ने छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी की सराहना
करते हुए विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए। पुरस्कार प्राप्त करने
वाली टीमों में प्रथम पुरस्कार ‘कृत्रिम बुद्धिमत्ता के माध्यम से डेयरी फार्मिंग का
डिजिटल परिवर्तन’ विषय पर अभिनव ऐप विचार प्रस्तुत करने वाली टीम को मिला। इसमें द्वितीय वर्ष
के छात्र अंशुल, अंकित, भूपेंद्र और मोहित शामिल थे।
द्वितीय पुरस्कार पशु चिकित्सा औषध विज्ञान विभाग के एमवीएससी छात्र डॉ. रवि
यादव को ऑस्टियोआर्थराइटिस के उपचार में नई दवा की संभावनाओं पर उत्कृष्ट प्रस्तुति
के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम का आयोजन समन्वयक डॉ. स्वाति दहिया एवं सह-समन्वयक
डॉ. गौरव चराया द्वारा किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



