हिसार : स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को राष्ट्रसेवा का संदेश दिया : प्रो. विनोद वर्मा
- Admin Admin
- Jan 12, 2026
लुवास में राष्ट्रीय युवा दिवस पर ‘रन फॉर स्वदेशी’ सहित विविध कार्यक्रमों
का आयोजन
हिसार, 12 जनवरी (हि.स.)। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय
(लुवास), हिसार के छात्र कल्याण निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर ‘रन
फॉर स्वदेशी (स्वदेशी संकल्प रन)’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय
के कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा उन्होंने
दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कुलपति प्रो. (डॉ.) विनोद कुमार वर्मा ने साेमवार काे अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय
युवा दिवस महान विचारक, दार्शनिक एवं युगपुरुष स्वामी विवेकानंद की जयंती के रूप में
मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद ने युवाओं को आत्मविश्वास, चरित्र निर्माण, अनुशासन
और राष्ट्रसेवा का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ‘रन फॉर स्वदेशी’ जैसे कार्यक्रम स्वदेशी
उत्पादों को अपनाने, आत्मनिर्भर भारत की भावना को सुदृढ़ करने तथा युवाओं में राष्ट्रहित
के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
सुबह कुलपति सचिवालय से शुरू हुई दौड़ का मार्ग कुलपति सचिवालय से गिरी सेंटर
होते हुए विश्वविद्यालय के खेल परिसर स्थित बास्केटबॉल कोर्ट पर समाप्त हुआ। बड़ी संख्या
में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को
सफल बनाया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण निदेशक डॉ. संदीप कुमार गुप्ता
ने कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत थे और उन्होंने युवाओं को अपनी
आंतरिक शक्ति को पहचान कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया। लोगो मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्राणवायु क्लब, लुवास द्वारा
क्लब की अध्यक्ष डॉ. दीपिका के नेतृत्व में किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने स्वदेशी
एवं राष्ट्रहित से जुड़े विषयों पर मौलिक एवं रचनात्मक लोगो प्रस्तुत किए।
एडीएसडब्ल्यू-स्पोर्ट्स डॉ. यशवंत सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों
में शारीरिक फिटनेस, अनुशासन एवं टीम भावना का विकास करते हैं तथा स्वस्थ जीवनशैली
अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं। कार्यक्रम में कुलसचिव डॉ. एसएस ढाका, पशु चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता
डॉ. मनोज रोज, निदेशक आईपीवीएस डॉ. पवन, जनसंपर्क अधिकारी डॉ. निलेश सिंधु सहित विभिन्न
विभागों के विभागाध्यक्ष, वैज्ञानिक, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ
उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर



