श्रीनगर के पालपोरो में 8 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
श्रीनगर, 13 जनवरी (हि.स.)। एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) कश्मीर ने मंगलवार को श्रीनगर जिले के पालपोरा इलाके में 8 किलोग्राम से अधिक नशीले पदार्थ जब्त करके एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एक अधिकारी ने बताया कि एएनटीएफ कश्मीर को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि विचारनाग नौशेरा श्रीनगर निवासी अब्दुल अहद शेख पालपोरा श्रीनगर में अन्य नशीले पदार्थ तस्करों को चरस बेचने के लिए जा रहा है। इस पर एएनटीएफ कश्मीर ने पालपोरा श्रीनगर में नाका लगाया और उक्त नशीले पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से नायलॉन की बोरी में छिपाकर रखा गया 8.33 किलोग्राम चरस पाउडर जैसा पदार्थ बरामद किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस स्टेशन एएनटीएफ कश्मीर में एफआईआर संख्या 01/2026 के तहत संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। -------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता



