हमीरपुर 08 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के कुरारा क्षेत्र में सिपाही और दरोगा पर जानलेवा हमला कर सर्विस रिवाल्वर व कारतूस लूटने की सनसनीखेज घटना में फरार चार महिलाएं समेत पांच आरोपितों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। घटना में फरार अन्य आरोपितों की तलाश के लिए टीमें लगातार कार्रवाई कर रही है।
थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि छह दिन पूर्व कुरारा थाना क्षेत्र के हरौलीपुर पुलिस चौकी प्रभारी राजेन्द्र प्रसाद व सिपाही आशीष मौर्या दो पक्षों में झगड़ा होने की शिकायत पर जांच करने उमराहट गांव गए थे। आरोपितों ने सिपाही को रस्सी से बांधकर जमकर पीटा। कुल्हाड़ी से हमला कर उसे अधमरा कर दिया था। सिपाही को अधमरा देख चौकी प्रभारी अपनी कार से भागने लगे, तभी उनकी कार पर पथराव कर दिया गया। भीड़ ने दरोगा की रिवाल्वर, मैगजीन, कारतूस और मोबाइल छीनकर भाग गए थे।
इस घटना में चौकी प्रभारी की तहरीर पर 19 लोगों को नामजद व तमाम अज्ञात लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा कुरारा थाने में लिखा गया था। सोमवार को उमराहट गांव निवासी रमाकांत, उर्मिला पत्नी रामप्रकाश, वंदना पत्नी सुरेश निषाद, पुष्पा पत्नी शैलेन्द्र व श्यामकली पत्नी दुर्गा चरन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इन आरोपितों के कब्जे से एक रस्सी बरामद की गई है, जिससे सिपाही को बांधा था। अभी तक इस घटना में 17 आरोपित जेल भेजे जा चुके हैं। कानपुर की रीजेंसी में भर्ती सिपाही आशीष मौर्या की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। अभी तक होश नहीं आया है। --------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा



