सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मुन्ना निषाद के परिजनाें काे भेजे 50 हजार, नेता देने पहुंचे घर

सपा का एक प्रतिनिधि मंडल मुन्ना निषाद के आवास पहुंचा आर्थिक मदद दी

गोरखपुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जनपद गाेरखपुर में विधानसभा सभा बांसगांव के ग्राम गोड़सरी निवासी स्वर्गीय मुन्ना निषाद के घर पहुंच कर सपा प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तरफ से भेजे गये 50000 का चेक मुन्ना साहनी के पत्नी व बच्चों को सौंपा।

सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लोटन राम निषाद के साथ सपा जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, सपा बांसगांव पूर्व प्रत्याशी डाक्टर संजय कुमार, विधानसभा अध्यक्ष रामनिरंजन यादव, शिव कुमार दुबे, धर्मेन्द्र कुमार, इंद्रजीत निषाद, रामभजन सुनील यादव अर्जून निषाद रमेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। गाैरतलब है कि गोड़सरी निवासी भुल्लर साहनी के पुत्र मुन्ना साहनी कौड़ीराम कस्बे में फुटपाथ पर जूस की दुकान लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे। कुछ महीने पूर्व अज्ञात हमलावरों ने सोते समय मुन्ना की हत्या कर दी गई थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय