सर्वोदय विद्यालय के छात्रों ने सीखे पर्यावरण संरक्षण के मूल मंत्र

लखनऊ, 8 दिसंबर (हि.स.)। छात्रों में पर्यावरण संरक्षण की समझ विकसित करने के उद्देश्य से समाज कल्याण विभाग की ओर से सोमवार को पर्यावरण व सस्टेनेबल जीवन शैली के सेशनों की श्रृखंला के तहत प्रथम इंटरएक्टिव सेशन 'विद्यालय और पर्यावरण' पर हुआ।

वर्चुअल माध्यम से हुए इस संवाद में सेवानिवृत्त आईएएस डॉ. अनीता भटनागर जैन ने विभाग की ओर से संचालित 87 जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों के कक्षा 6 से 7 तक के विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद किया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।

कार्यक्रम में लगभग चार हजार छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सत्र के दौरान डॉ. अनीता भटनागर जैन ने बच्चों को जल संरक्षण, वृक्षारोपण, स्वच्छता, प्लास्टिक के कम उपयोग और जलवायु परिवर्तन जैसे विषयों पर सरल और प्रभावी तरीके से जानकारी दी।

उन्होंने छात्रों को दैनिक जीवन में अपनाई जा सकने वाली पर्यावरण अनुकूल आदतों के बारे में भी मार्गदर्शन दिया। बच्चों ने सत्र के दौरान कई सवाल भी पूछे। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के निदेशक कुमार प्रशांत ने बच्चों को अच्छी आदतें विकसित करने, समाज और देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। सामाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक जे राम ने बताया कि यह जागरूकता श्रृंखला का पहला सत्र था। इसी प्रकार के कई और सत्र आयोजित किए जाएंगे। दिसंबर के अंतिम सप्ताह में दूसरा सत्र आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक