दुष्कर्म का आराेपित दिल्ली से गिरफ्तार

लखनऊ, 8 दिसंबर (हि.स.)। लखनऊ के थाना महानगर पुलिस ने धोखाधड़ी, दुष्कर्म और जबरन धर्मांतरण जैसे गंभीर आरोपों में वांछित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

महानगर थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने साेमवार काे घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पकड़े गए आराेपित बुलंदशहर जिले के सियाना का रहने वाले वली माेहम्मद कुरैशी है। आरोपित पर पीड़ित महिला से शेयर मार्केटिंग में निवेश के नाम पर पैसा लेने, शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने के आरोप हैं। उसी आधार पर उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश की जा रही थी।

पुलिस टीम ने तकनीकी निगरानी के आधार पर आरोपित की लोकेशन ट्रेस की, जिसमें उसका ठिकाना दिल्ली के सरिता विहार क्षेत्र में पाया गया। इसके बाद महानगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात दिसंबर को आली गांव क्षेत्र से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Harsh Gautam