अब परिषदीय स्कूलों में हर गुरुवार ‘स्वास्थ्य का स्वाद’, मिलेगा चिक्की, गजक और बाजरे का लड्डू

- बच्चों को मिलेगा चिक्की, गजक और बाजरे का लड्डू

मीरजापुर, 8 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के मीरजापुर ेजिेले के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों काे इस सर्दी से पीएम पोषण योजना के तहत एक नई सौगात मिलने जा रही है। मध्याह्न भोजन योजना अब पहले से और पौष्टिक बनेगी। दिसंबर से मार्च तक हर गुरुवार बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन के तौर पर चिक्की, गुड़-तिल-मूंगफली की गजक, बाजरे का लड्डू या भुना चना दिया जाएगा। इस याेजना में लगभग 2.40 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि जिले के 1893 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पीएम पोषण योजना के अंतर्गत अतिरिक्त पोषक आहार देने की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक छात्र को 20 ग्राम पौष्टिक स्नैक या 50 ग्राम भुना चना मिलेगा, जिससे ठंड के मौसम में बच्चों की ऊर्जा, रोग प्रतिरोधक क्षमता और पोषण स्तर बढ़ेगा। खाद्य सामग्री का वितरण मां समूह और एसएमसी की निगरानी में होगा, ताकि गुणवत्ता सुनिश्चित रहे। गुरुवार को अवकाश पड़ने पर वितरण अगले कार्य दिवस में किया जाएगा। कुल 13 स्कूल कार्यदिवसों में सप्लीमेंट्री पोषण उपलब्ध कराया जाएगा।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आगे बताया कि इस व्यवस्था के लिए विद्यालयों को प्रति छात्र प्रतिदिन पांच रुपये की धनराशि दी जाएगी। साथ ही जिला व ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स वितरण की नियमित जांच करेगी, जबकि योजना का मूल्यांकन सोशल ऑडिट के माध्यम से भी होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा