फर्रुखाबाद में चेकिंग के दौरान सात ट्रक सीज

फर्रुखाबाद, 8 दिसंबर (हि.स.)। जनपद में सोमवार को एआरटीओ-प्रवर्तन,सहायक आयुक्त (राज्य कर) सचल दल फतेहगढ़ के साथ माल वाहनों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान सात ट्रक सीज किए गए हैं।

एआरटीओ सुभाष राजपूत ने बताया कि चेकिंग के दौरान बिना राज्य कर प्रपत्र माल ढोते हुये एक ट्रक संचालित पाया गया, जिसमें लोहे का स्क्रैप लदा हुआ था। इस ट्रक को सातनपुर मण्डी में सीज किया गया है। इसके अतिरिक्त चार ट्रकों में ओवर हाईट माल लदा होने के आरोप में सीज किए गए। दो ओवरलोड ट्रक भी सीज हुए हैं। परिवहन विभाग ने आज 15 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 1.82 लाख रुपये का जुर्माना और 68 हजार का टैक्स लगाया है।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar