पाकिस्तान के कराची में आग की लपटों से घिरा शॉपिंग प्लाजा , पांच की मौत, 20 से ज्यादा झुलसे, दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर

इस्लामाबाद, 18 जनवरी (हि.स.)। पाकिस्तान के सिंध प्रांत की राजधानी कराची में एक शॉपिंग प्लाजा में आज तड़के लगी आग में कम से कम पांच लोगों की जलकर मौत हो गई। 20 से अधिक लोग बुरी तरह झुलस गए। दमकल विभाग की 14 गाड़ियां आग पर नियंत्रण पाने की प्रयास कर रही हैं।

दुनिया न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, यह शॉपिंग प्लाजा एमए जिन्ना रोड पर है। यहां के लोग इसे गुल प्लाजा कहते हैं। अधिकारियों ने बताया आग इस प्लाजा के ग्राउंड और पहली मंजिल पर लगी। अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है। सिंध के गृहमंत्री जियाउल हसन लांजर का कहना है कि उन्होंने दमकल विभाग और रेस्क्यू 1122 को जल्द से जल्द आग बुझाने और घटनास्थल तक पहुंचने के लिए रास्ता साफ करने के निर्देश दिए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, मरने वाले तीन लोगों की पहचान आमिर, आसिफ और फराज के रूप में हुई है। दो की पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना में 20 से लोग गंभीर रूप से झुलस गए। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग की तीव्रता लगातार बढ़ रही है। आग ने कई और दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया है। और गाड़ियां बुलाई गई हैं। लोगों को स्नोर्कल की मदद से प्लाजा से बाहर निकाला जा रहा है। इस शॉपिंग प्लाजा में दुकानों की संख्या 1,000 से ज्यादा है। कराची के मेयर बैरिस्टर मुर्तजा वहाब ने गुल प्लाजा में आग लगने से हुए जानमाल के नुकसान पर गहरा दुख और अफसोस जताया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद