अब मरीजों को आनलाइन मोबाइल पर मिलेगी एक्स रे जांच की रिपोर्ट
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
धमतरी, 31 दिसंबर (हि.स.)। लगातार जिले के स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं में विस्तार हो रहा है। इसी कड़ी में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग को एक अत्याधुनिक तकनीक लैस नई हेंड हेल्ड एक्स-रे मशीन मिली है। इस मशीन की खूबी यह है कि अब मरीजों को मशीन के लिए एक्स रे फिल्म की जरूरत नहीं होगी। सीधे आनलाइन मोबाइल पर एक्स रे जांच की रिपोर्ट मिलेगी। जिला अस्पताल के स्टोर रूम में इस नई एआई आधारित एक्स रे मशीन के इंस्टालेशन की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके बाद बुधवार काे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे मरीजों का ट्रायल जांच किया गया।
जिला स्वास्थ्य विभाग को दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में नई हेंड हेल्ड मशीन एक्स रे मशीन मिली है। इस मशीन के मिलने से खासकर टीबी मरीजों की जांच में मदद मिलेगी। पूर्व में ग्रामीण क्षेत्रों में सघन टीबी जांच अभियान चलाने के बाद चिन्हांकित मरीजों को एक्स रे से जांच के लिए जिला अस्पताल लाया जाता था। अब नई एक्स रे मशीन से चिन्हांकित टीबी मरीजों का जांच गांवों में शिविर लगाकर किया जाएगा। इस नई मशीन का इंस्टालेशन कंपनी के इंजीनियरों द्वारा किया गया। इस दौरान जिला क्षय अधिकारी डाॅ आदित्य सिन्हा, टीबी कार्यक्रम के जिला समन्वयक आशीष वैष्णव, फार्मासिस्ट अश्वनी ठाकुर, सीनियर रेडियोग्राफर युवराज साहू सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे।
जिला क्षय अधिकारी डाॅ. आदित्य सिन्हा ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग को केंद्र से एक नई हेंड हेल्ड एक्स रे मशीन मिली है। इस मशीन को कहीं भी ले जा सकते हैं। मशीन के इंस्टालेशन की प्रक्रिया की गई है। अभी पहला ट्रायल जांच किया गया है। इसके लिए माइक्रो प्लानिंग बना रहे हैं। इस मशीन को चलाने के लिए एक रेडियो टेक्नीशियन एवं एक असिस्टेंट की जरूरत पड़ेगी। किसी भी गांव में शिविर लगाने के दौरान मौके पर ही मरीजों को एक्स रे जांच की सुविधा मिलेगी। इस मशीन के साथ एआई सिस्टम है जो बीमारी को भी बताएगा। आगामी दिनों में जिले के चारों ब्लाक में भी यह मशीन देने की योजना है। वर्तमान में यह मशीन प्रदेश के सभी जिलों को दिया गया है। मालूम हो कि यह नई एक्स रे मशीन अत्याधुनिक तकनीक से लैस है। इस मशीन को कभी भी कहीं भी ले जाकर एक्स रे जांच कर सकते हैं। इस एआई आधारित एक्स रे मशीन के साथ लैपटाप जुड़ा हुआ है जो एक्स रे जांच करते ही बीमारी बताएगा। हालांकि बीमारी की आधिकारिक पुष्टि डाक्टर करेंगे। इस मशीन के लिए एक्स रे फिल्म की जरूरत नहीं है। मरीजों को आनलाइन मोबाइल पर एक्स रे जांच की रिपोर्ट मिल जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



