पीसीसी ने विधायक इफ्तिखार, जतिंदर भगत के दुख को साझा किया
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
जम्मू, 10 दिसंबर (हि.स.)। जेकेपीसीसी नेतृत्व ने कांग्रेस विधायक इफ्तिखार अहमद के साथ उनके जीजा के निधन पर और पार्टी के एक अन्य नेता जतिंदर भगत के साथ आज उनकी मां के निधन पर दुख साझा किया है।
एक शोक संदेश में जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राजौरी के विधायक इफ्तिखार अहमद के बहनोई की आज सुबह राजौरी में मृत्यु पर दुख और सदमा व्यक्त किया है।
उन्होंने शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। पीसीसी नेतृत्व ने भी वरिष्ठ कांग्रेस नेता जतिंदर भगत की मां के दुखद निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
कार्यकारी अध्यक्ष रमन भल्ला, मुख्य प्रवक्ता रविंदर शर्मा, पूर्व सांसद एसडीआर टीएस बाजवा, शशि शर्मा, भूषण डोगरा, संजीव पांडा, साहिल शर्मा, प्रोफेसर एचआर शर्मा, वकील भविष्य सूदन, चरणजीत भगत विजयंत पठानिया, जंग बहादुर, गुरुमीत सिंह और अन्य सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता भी आज दोपहर मीरानसाहिब में आयोजित उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता



