पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने राजनीतिक मामलों की अहम बैठक बुलाई

जम्मू,, 29 नवंबर (हि.स.)। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ़्ती ने आज एक महत्वपूर्ण राजनीतिक मामलों की बैठक बुलाई जिसमें प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति, हालिया घटनाक्रम और पार्टी की आगे की रणनीति पर व्यापक चर्चा की गई।

बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। उन्होंने सरकार की नीतियों, प्रशासनिक कामकाज और जनता से जुड़े मुद्दों पर अपने सुझाव और चिंताएँ साझा कीं।

महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में पार्टी को मजबूत संगठनात्मक ढांचे और जनसंपर्क बढ़ाने की आवश्यकता है ताकि लोगों की आवाज़ को मजबूती से उठाया जा सके। उन्होंने नेताओं से कहा कि वे ज़मीनी स्तर पर सक्रिय रहें और जनता की समस्याओं को प्राथमिकता पर उठाएँ।

सूत्रों के अनुसार बैठक में आने वाले महीनों की राजनीतिक रणनीति, जनसंपर्क कार्यक्रमों और संभावित गठबंधनों पर भी चर्चा की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता