पीडीपी प्रवक्ता जुहैब मीर का सरकार पर तीखा हमला
- Admin Admin
- Jan 13, 2026
जम्मू,, 13 जनवरी (हि.स.)। पीडीपी के प्रवक्ता जुहैब मीर ने मस्जिदों और धार्मिक मौलवियों से संबंधित विवरण मांगे जाने के कदम की कड़ी आलोचना की है।
उन्होंने इस कार्रवाई को भेदभावपूर्ण और अनुचित करार देते हुए कहा कि यह धार्मिक मामलों में सीधा हस्तक्षेप है। जुहैब मीर ने सवाल उठाया कि क्या केंद्र सरकार ने मंदिरों और पुजारियों के लिए भी इसी तरह की प्रक्रिया अपनाई है। उन्होंने इस पूरे मामले पर स्थानीय सरकार की चुप्पी को भी बेहद चिंताजनक बताया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



