बडगाम में पीडीपी महिला मोर्चा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ प्रदर्शन किया
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
जम्मू,, 18 दिसंबर (हि.स.)। बडगाम में पीडीपी महिला मोर्चा ने गुरुवार को एक प्रदर्शन किया जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके हालिया कथित कृत्यों के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की अपील की गई।
प्रदर्शन शहर के मुख्य बाजार क्षेत्र में आयोजित किया गया, जिसमें दर्जनों लोग बैनर और नारे लेकर शामिल हुए। पार्टी नेताओं का कहना था कि यह प्रदर्शन राजनीतिक नेताओं को उनके बयानों और कार्यों की जिम्मेदारी निभाने का संदेश देने के उद्देश्य से किया गया। महिलाओं के अनुसार नीतीश कुमार के हालिया आचरण से व्यापक असंतोष उत्पन्न हुआ जिसके चलते बडगाम की महिला कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन में यह भी कहा गया कि उनका उद्देश्य तनाव बढ़ाना नहीं बल्कि पारदर्शिता और नैतिक आचरण को सुनिश्चित करना है। प्रदर्शन का समापन पीडीपी महिला मोर्चा नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सार्वजनिक माफी मांगने के अनुरोध के साथ हुआ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता



