पीडीपी नेता इल्तिजा ने वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज को बंद करने पर जम्मू में जश्न की निंदा की
- Admin Admin
- Jan 08, 2026
श्रीनगर, 8 जनवरी(हि.स.)। पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने गुरुवार को रियासी में श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस को बंद करने पर जम्मू में मनाए गए जश्न को कट्टरता की पराकाष्ठा करार दिया।
मुफ्ती ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि कट्टरता की पराकाष्ठा यह है कि जम्मू एक मेडिकल कॉलेज को बंद करने का जश्न सिर्फ इसलिए मना रहा है क्योंकि इससे मुस्लिम छात्रों के लिए अवसर खुल गए।
पीडीपी नेता राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) के मेडिकल असेसमेंट एंड रेटिंग बोर्ड (एमएआरबी) द्वारा मंगलवार को श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस को न्यूनतम मानकों का पालन न करने के लिए दी गई मान्यता का पत्र वापस लेने के बाद जम्मू क्षेत्र में जश्न पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।
मुफ्ती जो पीडीपी प्रमुख और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी हैं ने अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद लद्दाख में मनाए गए जश्न की तुलना की।
उन्होंने कहा कि 2019 में लद्दाख की तरह जम्मू भी अपने चेहरे हमारे सामूहिक चेहरे और भविष्य के विरोध में अपनी नाक काट रहा है। अलविदा तर्क, विकास और तारक़ी
एमएआरबी ने कहा है कि 2025-26 शैक्षणिक वर्ष के लिए काउंसलिंग के दौरान कॉलेज में प्रवेश पाने वाले सभी छात्रों को यूटी प्रशासन के सक्षम प्राधिकारी द्वारा जम्मू-कश्मीर के अन्य चिकित्सा संस्थानों में अतिरिक्त सीटों के रूप में समायोजित किया जाएगा। यह आदेश भाजपा समर्थित दक्षिणपंथी संगठनों के हाल ही में बने समूह संघर्ष समिति के आंदोलन के बाद आया जिसमें मेडिकल कॉलेज में प्रवेश रद्द करने और माता वैष्णो देवी में आस्था रखने वाले छात्रों के लिए विशेष रूप से सीटें आरक्षित करने की मांग की गई थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता



