पेंशनराें काे माह के भीतर उपलब्ध कराया जाएगा पेंशनर भवन : लाल सिंह कौशल

मंडी, 10 जनवरी (हि.स.)। अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास निगम के अध्यक्ष लाल सिंह कौशल ने कहा कि पेंशनरों की सुविधा हेतु पेंशनर भवन दो माह के भीतर उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के सेगली खंड के महासचिव व सभी पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा अध्यक्ष अनुसूचित जाति जनजाति विकास निगम लाल सिंह कौशल का पारंपरिक स्वागत किया गया। इस अवसर पर पेंशनर्ज वैल्फेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष निक्का राम चौधरी ने धनोटू स्थित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण डी.आर.डी.ए. की खाली भूमि पर पेंशनर भवन के निर्माण को लेकर सरकार से भूमि उपलब्ध करवाने की मांग रखी। इस अवसर पर अध्यक्ष लाल सिंह कौशल ने कार्यक्रम के दौरान 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनरों को सम्मानित कर उनके प्रति समाज की कृतज्ञता व्यक्त की। सम्मानित किए गए पेंशनरों में नीकू राम समकल, केसर सिंह सेन, कनैड, बृजलाल, खेम चंद साई, देवी सिंह रजवाड़ी, भादर सिंह चांबी, धनपत राय पटयानी, लक्ष्मण दास हलेल, गुरमत राम अणु, सुशील कुमार कनैड, हलायुध बटेहड़ा, माधविंद्र बटेहड़ा, हरीश शर्मा, युधिष्ठिर शर्मा उपाध्यक्ष, छब्बील चंद कनैड को सम्मानित किया गया।

पेंशनरों को संबोधित करते हुए लाल सिंह कौशल ने कहा कि मुख्यमंत्री श सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू की गई है, जिससे पेंशनरों को न केवल आर्थिक सुरक्षा मिली है, बल्कि वे अपने परिवार का भविष्य भी सम्मानपूर्वक संवार पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे पेंशनरों की प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु दिन-रात तत्पर हैं तथा सक्षम स्तर पर हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे।

उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि पेंशनर संघ से जुड़े प्रत्येक जनहितकारी कार्य को माननीय मुख्यमंत्री जी के समक्ष प्रभावी ढंग से रखा जाएगा और उन्हें पूर्ण करवाने के लिए वे सदैव तैयार रहेंगे। कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों को सम्मानित किए जाने पर उन्हें बधाई देते हुए उनके दीर्घायु, स्वस्थ एवं सम्मानपूर्ण जीवन की कामना की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा